किरकिरी बना ‘कन्नौज का बिकरू’: पाई-पाई वसूली की तैयारी, राजस्व टीम ने की पैमाइश, मकान ध्वस्त करने की भी तैयारी

Bikaru of Kannauj, Preparation to recover every penny, revenue team did measurement, prepared to demolish the

कन्नौज कांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस पर हमले के बाद कानपुर के बिकरू की तरह सुर्खियों में आए कन्नौज के धरनीधीरपुर नगरियां गांव पर पुलिस और प्रशासन की निगाह लगी है। सिपाही सचिन की शहादत के बाद पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला भी हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा सभी पहलुओं पर पड़ताल के साथ ही कानूनी बिंदुओं पर भी मंथन हो रहा है।

यही वजह है कि वारदात के दूसरे दिन हुई पड़ताल के बाद फोरेंसिक और राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को गांव पहुंचकर सुबूत एकत्र किए। नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य, राजस्व निरीक्षक रामेंद्र सिंह, लेखपाल राजदीप सक्सेना, गजेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, प्रीतम सिंह यादव व राजेश यादव को लेकर धरनीधरपुर नगरिया गांव पहुंच गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *