प्रयागराज8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तंबू के अंदर से खींचकर निकालने का प्रयास किया गया था लेकिन आग की चपेट में आए गए थे रामकुमार।
प्रयागराज के माघ मेले में स्थित किन्नर अखाड़े में लगी आग से झुलसे व्यक्ति की आज शनिवार को भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका इलाज स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा था। करेली थाना क्षेत्र के करेंदा गांव निवासी राजकुमार उर्फ बेचन मास्टर कई सालों से किन्नर अखाड़े से जुड़ा था। गुरुवार की देर रात वह मेला में ओल्ड जीटी रोड पर बनने किन्नर अखाड़े के शिविर में मौजूद था। तभी भीषण आग लगने वह बुरी तरह से झुलस गया था। इसमें कुल तीन लोग झुलसे थे लेकिन रामकुमार ज्यादा गंभीर हो गया था। कल देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं आग से ही दो और लोग झुलसे थे जिन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था।
रामकुमार उर्फ बेचन मास्टर। (फाइल फोटो)
किन्नर अखाड़े में शोक