हाइलाइट्स
गोपालगंज में सड़क पर उतरे किन्नरों का नगर थाना का घेराव, किया प्रदर्शन.
भितभेरवा के रहनेवाले आशिक पर धमकी देने का आरोप, कार्रवाई की मांग.
किन्नर का तथाकथित आशिक चार लाख रुपये व जेवर लेकर हो गया फरार.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में एक किन्नर को प्यार में धोखा मिला है. किन्नर के साथ प्यार का झांसा देकर उसके चार लाख रुपये और जेवर हड़प लिए गए. किन्नर ने पैसे और जेवर की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. किन्नरों ने नगर थाने की पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. गुरुवार को नाराज किन्नर सड़क पर उतर गए और नगर थाना का घेराव कर प्रदर्शन किए. किन्नरों के प्रदर्शन और हंगामा की वजह से अफरातफरी मच गई. हालांकि, बाद में लिखित शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर किन्नर शांत हुए.
निशा किन्नर के साथ हुआ धोखा- नगर थाने में लिखित शिकायत करनेवाली बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की निशा किन्नर ने आरोप लगाया कि नगर थाने के भितभेरवा गांव के रामानंद के पुत्र बंटी कुमार से प्यार हुआ. वह निशा म्यूजिक ग्रुप में आकर रहने लगा. एक माह पहले चार लाख रुपये और महंगी जेवर लेकर फरार हो गया. पैसा और जेवर वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी.
किन्नरों का कहना था कि पुलिस ने जब आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं की तो काफी संख्या में किन्नरों को एकत्रित होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा. हालांकि, नगर थाने की पुलिस ने पहले से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कही है. परन्तु, अब गोपालगंज पुलिस ने अब जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आशिक के बहन की शादी में दिया पैसा
दरअसल, किन्नर निशा का आरोप था कि वह जिससे प्यार करती थी, उसकी बहन की शादी थी. उसमें भी मदद के रूप में पैसे दिए. किन्नर ने यह भी आरोप लगाया कि बंटी कुमार नाम के आशिक ने उसके साथ शादी करने का झांसा भी दिया था. फिलहाल किन्नरों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ प्रांजल का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 19:55 IST