किताब प्रेमियों के लिए खुशखबरी! इस बॉक्स के अंदर भरिए अपने मनपसंद बुक्स, वह भी कम दामों में

आकाश कुमार/ जमशेदपुर. जमशेदपुर में अगर आप रहते हैं और खासकर किताबें पढ़ने के शौकीन है तो फिर आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है.क्योंकि बिस्टुपुर के गोपाल मैदान स्थित तुलसी भवन में लगा है पुस्तक मेला. जहां 20 से अधिक शैलियों की 10 लाख से अधिक नई और पहले से पसंद की गई पुस्तकें प्रदर्शित की जा रही है.

इस पुस्तक मेले में खासकर लोड द बॉक्स कॉन्सेप्ट पाठकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.जिसे लेकर आए हैं राहुल पांडे. राहुल ने लोकल 18 को बताया यहां हम सबसे सस्ती कीमत पर किताबें प्रदान करते है और इस बार लोड द बॉक्स के माध्यम से लोग एक बॉक्स खरीद कर अपने मन अनुसार किताब उस बॉक्स में भर सकते हैं.

तीन साइज में बॉक्स है उपलब्ध
इस मेले में आपको मिलेगा ‘लोड द बॉक्स’ कॉन्सेप्ट वाली किताबें.जिसमें मेले में आने वाले ग्राहक एक बॉक्स के लिए एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं और बॉक्स में जितनी किताबें आ सकती हैं, उतनी किताबें भर सकते हैं.बॉक्स 1200 रुपये (मनी सेवर बॉक्स) जिसमें 10 से 13 किताबे आ सकती है.2200 रूपये (वेल्थ बॉक्स) जिसमे 17 से 20 किताबे आ सकती है और 3000 रुपये (ट्रेजर बॉक्स) जिसमे 30 से 33 किताबे आ सकती है.यह बॉक्स तीन साइज में उपलब्ध हैं.राहुल पांडे ने बताया यह पुस्तक पाठकों की एक विस्तृत श्रृंखला को सेवा प्रदान करता है. बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, चाहे ग्राहक रहस्य, स्व-सहायता, रोमांस या फिक्शन में हों, हमारे पास सभी के लिए किताबें हैं.

जेके रोलिंग से लेकर स्टेफन किंग तक की किताबें
राहुल पांडे ने बताया हमारे पास आपको हर तरह के किताब मिल जाएंगे.खासकर मशहूर ऑथर जैसे जेके रोलिंग, स्टेफन किंग, डैन ब्राउन, जॉर्ज आरआर मार्टिन, हारूकी, जय शेट्टी, पॉल कोल्हो, बिल ब्रायसन की किताब में मिल जाएगी.जिसमें गुड हैबिट्स बैड हैबिट्स, एटॉमिक हैबिट्स, द अल्केमिस्ट, रिच डेड पुअर डेड जैसे किताबें मौजूद है. तो अगर आप भी किताबे पढ़ने के शौकीन है तो इस मेले में आ सकते हैं.यह मेला आगामी 22 अक्टूबर तक चलने वाला है व टाइमिंग सुबह के 11 से लेकर रात के 8 बजे तक है.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *