“किताबों पर धूल जमने से …”, भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर उमेश यादव के रिएक्शन ने मचाई हलचल

यह भी पढ़ें: 

India vs Australia Final: जानिए कौन हैं तेज गेंदबाज नमन तिवारी, फेंकना चाहते हैं दुनिया की सबसे तेज गेंद

पैर का टूटा अंगूठा, फिर भी गेंदबाजी करने उतरा मैदान पर, जानिए कौन है शमर जोसेफ, जिन्होंने गाबा में वेस्टइंडीज को दिलाई ऐतिहासिक जीत

दरअसल, उमेश ने जो पोस्ट किया है उसे पढ़कर ऐसा लग रहा है कि पोस्ट में एक छिपा हुआ मैसेज भी है. उमेश ने इस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया और लिखा,”किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती है.” गेंदबाज उमेश यादव का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का मानान है कि उमेश को जरूर मौका मिलना चाहिए था 


बता दें कि हाल के समय में उमेश यादव अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. विशेष रूप से मौजूदा घरेलू सीज़न में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सात पारियों में 19 विकेट लिए हैं. ऐसे में फैन्स को भी उम्मीद थी कि उमेश को मौका मिलेगा. दरअसल, भारत के लिए टेस्ट में आखिरी बार उमेश 2013 विश्व टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में दिखे थे. 

कोहली सीरीज नहीं खेलेंगे (Virat Kohli) 

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए मुकबलों से हट गए हैं जिसकी पुष्टि शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने की. इससे कोहली की उपलब्धता को लेकर चल रही अटकलें खत्म हो गयीं. कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे। बीसीसीआई  (BCCI)ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बचे हुए मैचों के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है. कोहली इस समय पारिवारिक कारणों से विदेश में हैं. अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा.

टीम इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर ,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *