कितने प्रकार का होता है कैंसर,क्या होते हैं इसके कारण और लक्षण? डॉक्टर से जाने

पंकज सिंगटा/शिमलाः आज के दौर में कैंसर बहुत आम बीमारी हो चुकी है. हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में हर वर्ष कैंसर के करीब 3 हजार मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं. कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं और सभी तरह के कैंसर का इलाज भी संभव है. अधिकतर लोग कैंसर की बीमारी को लेकर जागरूक नहीं है, तो कई लोग अपने इलाज के लिए आगे आने से घबराते हैं. आज के आधुनिक दौर में कैंसर के इलाज के लिए कई नई तकनीकें इजात हो चुकी हैं, जिनमें रोबोटिक सर्जरी को बहुत मददगार माना गया है.

लोकल 18 द्वारा कैंसर से संबंधित विषयों को लेकर फोर्टिस मोहाली के सर्जिकल ऑनकोलॉजी और रोबोट एडेड सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ जितेंद्र रोहिला से बातचीत की. डॉ. जितेंद्र ने बताया कि कैंसर कई प्रकार के हो सकते है. इसमें पुरुषों और महिलाओं में अलग अलग प्रकार के कैंसर हो सकते है और इनके इलाज भी पूरी तरह से संभव है.

कितने प्रकार के होते है कैंसर
डॉ रोहिला ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे शरीर का हर एक हिस्सा प्रभावित हो सकता है. कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं, ब्रेन कैंसर, मुंह का कैंसर, लंग कैंसर, आंतों का कैंसर, कोलोरेट्रल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि. पुरुषों में मुख्य तौर पर तंबाखू, धूम्रपान या शराब से संबंधित कैंसर रहते हैं, जिनमें लंग कैंसर, मुंह के कैंसर, कोलोरेट्राल यानी पेट के कैंसर, लीवर कैंसर, पैंक्रियाज कैंसर आदि शामिल हैं. वहीं महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर या सर्विक्स कैंसर बच्चेदानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और वजन ज्यादा होने की स्थिति में कोलोरेट्रल कैंसर होने की भी संभावना रहती है.

किस कैंसर के क्या है लक्षण
डॉ रोहिला ने बताया कि हर कैंसर के लक्षण उस कैंसर के अनुसार होते है. लंग कैंसर के लक्षणों में बार-बार खांसी होना, खांसी में खून आना शामिल है. खाने की नली के कैंसर में खाना निगलने में दिक्कत होना, उल्टियां होना, वजन कम होना लक्षण है. कोलोरेट्रल कैंसर में लैट्रिन से संबंधित दिक्कतें, असामान्य वजन कम होना, असामान्य एनीमिया, एचबी कम आना लक्षण है. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण में गांठ पड़ना शामिल है. ओरल कैंसर में मुंह में कोई अल्सर, लंबे समय से ठीक न होने वाला छाला लक्षण है. इसके अलावा सभी कैंसर के लक्षण अलग अलग होते है. इन लक्षणों को शुरुआती चरणों में पकड़ लिया जाए तो बेहतर तरीके से इलाज हो सकता है.

सबसे ज्यादा किस कैंसर के मरीज
डॉ. रोहिला ने बताया कि यूं तो सभी कैंसर के मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते है, लेकिन महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर और कोलोरेट्रल कैंसर के मरीज शामिल है. वहीं पुरुषों में सबसे ज्यादा मामले लंग कैंसर, पैंक्रियाज कैंसर, मुंह के कैंसर और कोलोरेट्रल कैंसर के सामने आते है. लोगों को चाहिए कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार के कैंसर के लक्षण दिखे या कोई भी संदेह हो तो वे जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करे, ताकि उनकी बीमारी को शुरुआती चरण में पकड़ा जा सके और उनका इलाज हो सके.

Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *