गुलशन कश्यप/जमुई. किउल-पटना मुख्य-मार्ग पर रेल यात्रा करने वालों के लिए जल्दी ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया था, उनका परिचालन फिर से शुरू होने वाला है. जल्दी इस रेल मार्ग पर लोगों को नई ट्रेनों में यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. दरअसल, रेलवे के द्वारा दिसंबर माह में ही घने कोहरे को लेकर कई ट्रेनों को लंबे समय तक के लिए रद्द कर दिया गया था. जैसे-जैसे अब ठंड का समय समाप्त हो रहा है, नई ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू किए जाने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसे में जल्दी ही अब इस मार्ग पर जिन ट्रेनों को बंद किया गया था, उनका परिचालन को फिर से शुरू किया जा सकता है.
लंबी दूरी की ट्रेनों को कर दिया गया था रद्द
हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में ही रेलवे ने कोहरे और शीतलहरी को देखते हुए लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था. जिसमें जसीडीह-पटना मुख्य मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेन शामिल थी. 3 महीने से उन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था. लेकिन अब उसकी अवधि समाप्त हो रही है और जल्दी ही उन ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू किया जाना है. ऐसे में फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में उन ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू किया जा सकता है.
इस तारीख से चलाई जाएगी यह ट्रेन
रेलवे आगामी 29 फरवरी से ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू करने जा रहा है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था वह ट्रेन अब चलेगी. ऐसे में किउल-पटना मुख्य मार्ग पर चलने वाली 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस को चलाया जाएगा.
इसे लेकर तैयारी की जा रही है. हालांकि रेलवे ने कई ट्रेनों को 3 मार्च या 7 मार्च तक भी रद्द कर दिया था ऐसे में मार्च महीने के पहले सप्ताह में भी कई ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 06:50 IST