किउल-जमुई से होकर जाने वाली इन दो ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, जानिए वजह 

गुलशन कश्यप, जमुई: हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर ट्रेन यात्रा से पहले ये अपडेट जान लें, कहीं ऐसा ना हो के ट्रेन आपके गंतव्य स्टेशन पर ही ना जाए. दरअसल, बिहार से होकर जाने वाली लंबी दूरी की दो ट्रेनें उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर जायेगी ही नहीं. इसमें कई बड़े स्टेशन शामिल हैं, जिन स्टेशनों को छोड़कर ये ट्रेनें आगे बढ़ जाएंगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ डिवीजन में रेलवे के द्वारा कुछ कार्य किए जाएंगे जिस कारण इन ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है.

जानिए किस कारण ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट
रेलवे द्वारा लखनऊ डिवीजन के जाफराबाद-सुल्तानपुर स्टेशन के जौनपुर सिटी और बक्सा स्टेशन के बीच आरसीसी बॉक्स डाला जाएगा. इसको लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. 15 फरवरी को इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा और इस लिस्ट में शामिल दो ट्रेनvहावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर गुजरती है. अगर आपने इन ट्रेनों में अपनी बुकिंग करा लिया है तो एक बार अपनी यात्रा की प्लानिंग करने से पहले इस लिस्ट को जरूर देख लें.

इन दोनों ट्रेन के रूट पर पड़ेगा प्रभाव
दरअसल, जिन दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, उसमें से पहली ट्रेन संख्या-12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस है. जिसे अब नए रूट से चलाया जाएगा. इस ट्रेन को जाफराबाद-सुल्तानपुर के बजाय सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-जंघई और वाराणसी रूट से चलाया जाएगा.

सचिन तेंदुलकर हैं आदर्श, ईशान किशन की सलाह से बदली तकदीर, जानें कौन है रणजी में कहर ढाने वाला बिहार का लाल

वहीं ट्रेन संख्या-13414 दिल्ली जंक्शन-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस इसी रूट को लेते हुए लंभुआ, कोइरीपुर, हरपाल गंज, श्रीकृष्ण नगर, जौनपुर सिटी, जाफराबाद और जलालगंज स्टेशन पर नहीं जाएगी. इसे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, जंघई और भदोही में रोका जाएगा.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *