किंग कोबरा देख ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग ने कैसे किया रेस्क्यू, VIDEO

अनूप पासवान/कोरबाः कोरबा के वनांचल क्षेत्र में फिर से एक बार कोबरा सांप की संख्या बढ़ने लगी है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. क्योंकि वन मंडल कोरबा के पसरखेत रेंज में ग्रामीणों को किंग कोबरा देखने को मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर किंग कोबरा का रेस्क्यू किया.

दरअसर, पसरखेत परिक्षेत्र में सबसे बड़ा विषधर माने जाने वाले सर्प किंग कोबरा ने ग्रामीणों को हैरानी में डाल दिया है. वन मंडल कोरबा के पसरखेत परिक्षेत्र में एक स्थान पर किंग कोबरा को देखने से लोगों में डर का माहौल है. रंग में काला और आकार में काफी लंबे सांप को देख, लोग काफी डरे सहमे हैं. हिम्मत जुटाकर लोगों ने उस पर निगरानी रखी और वन विभाग को जानकारी दी. वन परिक्षेत्र अधिकारी तोशी यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर हमारा अमला सतर्क हुआ. बाद में, टीम प्रभारी जितेन्द्र सारथी ने कुशलतापूर्वक किंग कोबरा का रेस्क्यू किया.

किंग कोबरा के लिए अनुकूल जगह
कोरबा जिले में यही एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे किंग कोबरा के रहवास के लिए सबसे अनुकूल माना गया है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में किंग कोबरा पाए जा चुके हैं. इस प्रजाति के सांपों के संरक्षण के लिए वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून के द्वारा भी अध्ययन किया गया है, और आगे की कोशिश की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 14:24 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *