मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को समझाने पहुंचे भाइयों के साथ मारपीट करते हुए मनचलों ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी में पुरानीगंज यादव टोला निवासी 18 वर्षीय युवक आयुष राज और पिता मनोज कुमार घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गोली आयुष के गर्दन को छूते हुए निकल गई, जबकि उसके चचेरे भाई अंकित, अजीत व निशांत की भी लाठी-डंडे से पिटाई की गई जिससे ये घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना मंगलवार देर शाम की है और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, पुरानीगंज यादव टोला निवासी मनोज कुमार की नाबालिग पुत्री कन्या मध्य विद्यालय संदलपुर में प्रतिदिन पढ़ने जाती है. मंगलवार की शाम वह रोते-रोते घर पहुंची. रोने का कारण पूछने पर नाबालिग छात्रा ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी मिथुन और लखन स्कूल जाने और लौटने के समय रोज परेशान करता है और फब्तियां कसता है.
यह सुनकर नाबालिग छात्रा के भाई आयूष राज अपने चचेरे भाईयों अंकित, अजीत और निशांत के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों को समझाने के उद्देश्य से शास्त्रीनगर मिथुन कुमार के घर पहुंचे. वहां मिथुन, लखन, जितेन्द्र व गोविंदा ने इन लोगों के साथ लाठी डंडा से मारपीट करने लगा. इस दौरान मिथुन ने पिस्तौल से 2 फायरिंग कर दी, जिसमें से 1 गोली आयुष की गर्दन को छूते हुए निकल गई.
गर्दन में गोली लगने से आयूष राज घायल हो गया, जबकि लाठी डंडे की मार से अंकित, अजीत व निशांत घायल हो गए. सभी का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, पुलिस छानबीन कर रही है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Munger news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 09:04 IST