अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: आईआरसीटीसी (IRCTC) सैलानियों के लिए विभिन्न प्रकार के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिये यात्रियों को सस्ते में और सुविधा के साथ यात्राएं कराई जाती हैं. ऐसे में अगर आप भोलेनाथ के भक्त हैं और लंबे वक्त से उनके किसी खास धाम के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि लखनऊ के आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से एक खास पैकेज आ चुका है.
लखनऊ के आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों द्वारा नेपाल हवाई टूर पैकेज की अत्यधिक मांग को देखते हुये, आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा काशी विश्वनाथ धाम (वाराणसी) से पशुपतिनाथ (नेपाल) के लिये हवाई टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है, जोदिनांक 25.12.23 से 29.12.23 तक संचालित किया जायेगा. 04 रात्रि और 05 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से वाराणसी से काठमाण्डू और वाराणसी वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. साथ ही काठमाण्डू से पोखरा की यात्रा भी हवाई माध्यम से कराई जायेगी. यही नहीं वापसी की यात्रा बस द्वारा करायी जायेगी.
यहां घुमाया जायेगा
- काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन ऑफ ड्रीम्स
- पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा.
ये मिलेंगी सुविधाएं
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर होगा.
इतनी है पैकेज की कीमत
तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपए -36800/- प्रति व्यक्ति है.
दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपए-37600/- प्रति व्यक्ति है.
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपए-46000/- प्रति व्यक्ति है.
प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रुपए-31300/- (बेड सहित) और मूल्य रुपए-28200/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.
ऐसे करें बुकिंग
इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और वाराणसी स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.comसे ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.
लखनऊ- 8287930922, 8287930902
वाराणसी-8595924274
.
Tags: Hindi news, Irctc, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 21:24 IST