अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर काशी को मांस मंदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मांग अब तेज हो गई है.इस अभियान को जादूगर अपने जादूगरी के जरिए “अभियान पवित्र काशी ” को रफ्तार दे रहा है. सामाजिक संस्था आगमन और ब्रह्म सेना के बैनर तले काशी से लखनऊ तक इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और इस मांग के लिए लोगों से समर्थन जुटाया जाएगा. 500 मैजिक शो के इस अभियान की शुरुआत ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया.
केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में बटुकों के बीच जादूगर किरण और जितेंद्र ने अपने जादूगरी के जरिए बटुकों और संतो को काशी की महत्ता बताई. इसके अलावा उन्होंने काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए शपथ भी दिलाया और जागरूक किया. इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि काशी सप्तपुरियों में से एक है और भगवान भोले का प्रिय शहर है. इसलिए काशी के अंतरग्रही क्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए.
500 मैजिक शो से जुटाएंगे जनमत
आगमन संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ओझा ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में साल के 52 रविवार, 48 हॉलीडे पर भीड़ भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर 400 मैजिक शो के माध्यम से काशी की महत्ता और मांस मदिरा मुक्त दिव्य काशी के लिये जनमत तैयार किया जाएगा.वहीं दूसरे चरण में 100 शो के जरिए काशी से सटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता संग जनमत तैयार किया जायेगा.ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़कर इस मांग के लिए आवाज उठा सके.
.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 11:02 IST