वाराणसी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धर्मनगरी काशी में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है। काशी छावनी क्षेत्र में स्थित सेंट मेरीज महागिरजाघर करीब दो सौ साल पुराना है। पूरे पूर्वांचल का यह पहला ऐसा चर्च है, जिसकी दीवारों पर गीता के श्लोक लिखे हैं। इस चर्च की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी बाहरी दीवारों पर ईसा मसीह के संदेश लिखे हैं तो भीतरी दीवार पर गीता के श्लोक सर्वधर्म समभाव को दर्शाते हैं।
वास्तुकला की अनोखी मिसाल