दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन की काली मिट्टी में कपास की बंपर पैदावार होती है. यहां उगने वाले कपास को प्रदेश में सफेद सोना कहते हैं. इसी सफेद सोने की डिमांड देश-विदेश में है. इन दिनों सीजन का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में बुधवार को खरगोन में लगभग दो महीने बाद पहली बार किसानों को सबसे ज्यादा कपास का दाम मिला है.
बता दें कि खरगोन में 2 लाख 5 हजार हेक्टेयर में बीटी कपास की बुआई होती है. इस साल मौसम और बीमारियों का प्रकोप झेलने के बावजूद मंडी में कपास की बंपर आवक हो रही है, हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कपास की आवक कम रही. लेकिन किसानों को रेट काफी अच्छे मिले. दाम अच्छे मिलने से कपास किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.
बेहतर दाम पाकर किसान खुश
मंडी से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के आनंद नगर स्थित कपास मंडी में बुधवार को 77 वाहनों से 1300 क्विंटल कपास पहुंचा. जबकि, मंगलवार को 3300 क्विंटल कपास की आवक हुई थी. हालांकि, आवक कम होने से बुधवार को मंडी में किसानों का कपास न्यूनतम भाव 4925 रुपए क्विंटल पर बिका. अच्छी क्वालिटी के कपास को अधिकतम 7705 रुपए क्विंटल कीमत मिली है. अच्छे रेट पाकर किसान खुश हो गए. वहीं मंगलवार को न्यूनतम 4715 रुपए एवं अधिकतम 7505 रुपए में कपास बिका था.
गेहूं, चना को भी मिले अच्छे रेट
बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी में चना, गेहूं, सोयाबीन, मक्का, तुअर की आवक भी अच्छी रही. मंडी में 3200 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. किसानों को न्यूनतम भाव 2000 रुपए एवं अधिकतम भाव 2780 रुपए क्विंटल मिला. चना की आवक 900 क्विंटल हुई. न्यूनतम भाव 4800 रुपए एवं अधिकतम भाव 5800 रुपए क्विंटल तक व्यापारियों ने खरीदा.
अन्य उपज के भाव
अनाज मंडी में बुधवार को 600 क्विंटल मक्का की भी आवक हुई. न्यूनतम भाव 1755 रुपये एवं अधिकतम 2228 रुपए क्विंटल तक बिकी. वहीं, तुअर की आवक 100 क्विंटल हुई. न्यूनतम भाव 8000 रुपए क्विंटल, अधिकतम भाव 8800 रुपए क्विंटल रहा. इसी प्रकार 400 क्विंटल सोयाबीन भी मंडी पहुंची. सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3906 एवं अधिकतम 4507 रुपए क्विंटल तक किसानों को मिला.
.
Tags: Agriculture, Local18, Mp farmer
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:11 IST