( गणेश कुमार बाविस्कर), बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक दुल्हन अपनी ही बारात में जमकर नाच रही है. शादी का जोड़ा और काला चश्मा पहने दुल्हन अभिनेता गोविंदा के गाने ‘दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ…’ गाने पर नाच रही है. इस दौरान उसके आसपास जमकर आतिशबाजी हो रही है. उसे नाचते हुए देखकर बग्घी के नीचे खड़े बाराती भी नाचने लगते हैं. वीडियो में दुल्हन भी अपने हाथ से आतिशबाजी करती नजर आ रही है. इस नजारे को देखने कई लोग सड़कों पर रुक गए. उन्होंने दुल्हन के डांस को मोबाइल में कैद किया. इन्हीं में से एक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, 25 नवंबर को लोग जब बुरहानपुर की सड़कों पर निकले तो उन्हें बारात का आनोखा नजारा दिखाई दिया. उन्होंने देखा कि एक बारात में दुल्हन बग्घी पर बैठी है. उसे सैकड़ों बारातियों ने घेर रखा है. ये देख लोग दुल्हन को देखने खड़े हो गए. थोड़ी देर बाद अभिनेता गोविंदा का ‘दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ…’ गाना बजने लगा. इस पर काला चश्मा और शादी का लहंगा पहने दुल्हन डांस करने लगी.
बुरहानपुर में दुल्हन का फिल्मी अंदाज। आंखो पर चश्मा पहनकर बारात में बग्घी पर किया डांस। बारातियों ने मोबाइल से बनाया वीडियो, हो रहा वायरल। pic.twitter.com/I1ngSJ20UP
— Ganeshkumar Bawiskar (@Ganeshbawiskar) November 26, 2023
उसने अपने हाथ में आतिशबाजी का उपकरण भी लिया हुआ था. इस दौरान उसके आसपास बग्घी पर आतिशबाजी होने लगी. दुल्हन के साथ-साथ बाराती भी नाचने लगे. ये नजारा बड़ी देर तक चलता रहा. जब तक दुल्हन डांस करती रही, लोग भी उसे देखते रहे. दुल्हन करीना के फिल्मी अंदाज को देखने के लिए हर शख्स ठहर सा गया. लोगों ने तुरंत इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया. बता दें, दुल्हन करीना गुर्जर साली सकलपंच समाज के श्रावण साली की बेटी हैं. करीना के पिता की इच्छा थी कि बेटी की शादी इतनी धूमधाम से हो कि सब देखते रह जाएं.
.
Tags: Khandwa news, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 11:24 IST