कालका माता मंदिर के गेट से टकराया ट्रक, स्कूटी और बाइक को रौंदा, बड़ा हादसा टला

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में हिमाचल बॉर्डर पर स्थित कालका माता मंदिर के मुख्य द्वार के सामने एक बड़ा हादसा हुआ. हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रहा बेकाबू ट्रक मंदिर के मुख्य द्वार से जा टकराया. हादसे में कालका माता मंदिर का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया. गेट को तोड़ते हुए ट्रक अंदर जा घुसा. हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.

लेकिन आसपास खड़े दो पहिया वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में ट्रक चालक को चोट आई है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. कालका थाना पुलिस ने चालक से पूछताछ की है.जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ है. अगर यही हादसा सुबह के वक्त होता तो ट्रक अपनी चपेट में कई लोगों को ले लेता. क्योंकि सुबह के समय में भारी संख्या में लोग यहां पर माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं.

Kalka Temple Accident: प्राचीन कालका माता मंदिर के गेट से टकराया ट्रक, स्कूटी और बाइक को रौंदा, बड़ा हादसा टला

घटना की जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. हादसे में मंदिर के पास खड़े 2 दोपहिया वाहन, जिनमें स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा.

Tags: Bus Accident, Haryana news live, Haryana News Today, Punjab haryana news live

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *