कार लेकर मैकेनिक के पास पहुंचा शख्स, बोनट खोलते ही रह गया हक्का-बक्का, उल्टे पांव भागा

फतेहाबाद. फतेहाबाद के टोहाना में गाड़ी ठीक कराने मैकेनिक के पास आये शख्स की गाड़ी के बोनट से सांप निकल आया. सांप निकलने से वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. बाद में वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लो की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को काबू किया और लोगों ने राहत की सांस ली.

नवजोत ने बताया कि गांव रसीदा का रहने वाला एक शख्स गाड़ी ठीक करवाने के लिए टोहाना की नगर परिषद के सामने आया था. यहां पहुंचकर जैसे ही उसने कार का बोनट खोलकर देखा तो उसे सांप दिखाई दिया. सांप को देखते ही उसके होश उड़ गए. शख्स कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. नवजोत की टीम ने कड़ी मशक्कत से सांप को काबूकर जंगलों में छोड़ा. ढिल्लो ने बताया कि इस सांप का नाम चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक है. यह विषैला नहीं होता. काटने से तेज दर्द हो सकता है लेकिन जान को कोई खतरा नहीं होता.

दंपती के घर खुशी-खुशी आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल खोलते ही सिहर गई पुलिस

ढिल्लो ने बताया कि सांप इंजन के अंदर छुप गया था. जैसे ही इसे पकड़ने गए तो यह और नीचे घुस गया. ऐसे में कार के कुछ पार्ट खोलने पड़े. काफी जद्दोजहद के बाद सांप हाथ आ सका. जैसे ही सांप पकड़ में आया तो काटने के दौड़ने लगा.

Tags: Fatehabad news, Haryana news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *