कार या बाइक नहीं फिल्मी अंदाज में घोड़े पर चोरी करने पहुंचे दो युवक! पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, जानें कारण

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : आपने चोरी की कई घटनाएं देखी और सुनी होगी लेकिन कानपुर की एक चोरी की घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. आज के इस आधुनिक युग में चोर, चोरी करने के लिए तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए-नए तरीके निकलते हैं. लेकिन घोड़े से चोरी करने का मामला या तो आपने फिल्मों में देखा होगा या आपके बुजुर्गों ने आपको कहानियों में सुनाया होगा. आमतौर पर आज के चोर चोरी के दौरान कार या बाइक का इस्तेमाल करते हैं.

दरअसल, कानपुर में चोर घोड़े की सवारी कर चोरी करने के लिए पहुंचे और मंदिर का दान पत्र उखाड़ने की कोशिश करने लगे. लेकिन मोहल्ले के लोग जाग गए और चोरों को दौड़ा दिया. जिसके बाद घुड़सवार चोर वहां से भाग निकले. वहीं मंदिर पर लगे सीसीटीवी में इसका वीडियो कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोगों ने दौड़ाया तो भाग निकले शातिर
मामला कानपुर महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र के राधा मोहन मंदिर का है. जहां 20 दिसंबर की रात को 1:00 बजे दो चोर घोड़े से मंदिर पहुंचते हैं और एक चोर वहां रखे दान पत्र को उठाने की कोशिश करता है. लेकिन इस दौरान मोहल्ले के लोग जाग जाते हैं और चोर को दौड़ाते हैं. जिसके बाद घोड़े पर सवार होकर दोनों चोर भाग निकलते हैं.

पुलिस का अजीब तर्क
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने कहा कि अगर चोरी होती तो मामला दर्ज करते. चोरी हुई नहीं तो मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं मंदिर पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई इस अजीबोगरीब चोरी की चर्चा कर रहा है.

चोरी के इस प्रयास से सभी हैरान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार से चोर घोड़े पर सवार होकर आते हैं और एक चोर घोड़े पर बैठा रहता है. वहीं दूसरा चोर मंदिर प्रांगण में घुस जाता है और चोरी करने की कोशिश करता है. चोरी करने की इस तरीके की पहली वारदात शहर में देखने को मिली है. जिससे हर कोई हैरान है.

Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *