मृतक शिवकिशन के अंतिम संस्कार के बाद घर के बाहर बैठे बुजुर्ग और परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में सुहागनगरी फिरोजाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र के तीन और शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के दो युवक जिंदा जल गए। पहचान होने के बाद खबर घर पहुंची तो चीत्कार मच गई। घरों में मातम छाया हुआ है। सोमवार देर रात सभी के शव परिजन लेकर आए। देर रात ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शंभुनगर निवासी अंशुमन यादव, हिमांशू व उनके साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के तीन युवक मुश्ताक मंजिल निवासी मोहम्मद जैद, राजपूताना निवासी सरबर हुसैन, सुहागनगर निवासी शिवकिशन भी मोबाइल एप के माध्यम से कार में सवार हुए थे। सभी टैक्सी शेयर करके एक ही कार से दिल्ली जा रहे थे।