कार चालक ने नहीं लगाया हेलमेट तो बिहार की स्मार्ट पुलिस ने काट दिया चालान!

सत्यम कुमार/भागलपुर : भागलपुर में ऑनलाइन चालान शुरू हो गया है. ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है. लेकिन अभी ट्रैफिक चालान का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कार में हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काट दिया गया है. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया. दरअसल, यह गलती ट्रैफिक पुलिस की है. जिसमें बाइक वाले का चालान कार वाले को भेज दिया गया. इस मामले पर ट्रैफिक डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये मानवीय भूल है. इसको सुधार किया जा सकता है.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, आपको बता दें कि एक हेलमेट का चालान चारपहिया वाहन के मालिक को आया है. इसको लेकर जब कार मालिक कुश पांडे से बात की गई तो उसने बताया कि मैं वैष्णो देवी की यात्रा पर हूं. ट्रेन में सफर के दौरान एक मैसेज आया कि आपने वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था. तभी मैं हैरान रह गया. मेरे पास टाटा अल्ट्रोज कार है. जिसका नम्बर BR10AL2936 है. जो दीवाली के समय से ही सर्विसिंग पर है. तभी मैंने जानकारों से इसकी जानकारी लेनी चाहि तो सभी सुनकर हैरान रह गए. ये कैसे हो सकता है.

कैमरे ने गलत नंबर कर लिया कैप्चर
जब ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये मानवीय भूल है. इसको सुधार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिनके साथ हुआ वो एक आवेदन देंगे. जिसपर सुधार किया जा सकेगा. वहीं उन्होंने कहा कि यहां कैमरा कभी कभी अगर एक अंक को गलत कैप्चर कर लेता है तो दूसरे पर मैसेज चला जाता है. तो उसको सुधार किया जा सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि इसमें कई लोग क्या करते हैं दूसरे का नम्बर प्लेट लगाकर भी चलाते हैं जिसपर हमलोग कार्रवाई भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि आइट्रिपलसी बिल्डिंग बनाकर तैयार किया गया है. जिससे चालान काटा जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि इसमें अभी नए नए सिपाही की बहाली हुई है. एक बार बटन दब जाने के बाद पुनः वो हटा नहीं सकते हैं. इसलिए उसको फॉर्म के माध्यम से सुधार किया जा सकता है. अगर किन्हीं के साथ ऐसा हो जाता है तो वो जरूर आकर बताएं.

यह भी पढ़ें : यह कैसी नसबंदी है भाई…तीन-तीन बार प्रेग्नेंट हो गई महिला, दंपति परेशान…अब तक हो गए 7 बच्चे

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *