परमजीत कुमार/देवघर. कार्तिक माह की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने का सनातन धर्म में काफी महत्व है. इसमें कई बड़े-बड़े पर्व त्योहार मनाए जाते हैं. जैसे भगवान शिव को सावन का महीना अति प्रिय है, वैसे ही कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को अति प्रिय है. इस माह में सुबह स्नान कर तुलसी को जल अर्पण करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और आने वाले संकट भी समाप्त हो जाते हैं.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि कार्तिक महीना भगवान विष्णु को अति प्रिय है. इसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है. इस महीने में कई चीजें वर्जित हैं. जैसे मांसाहारी भोजन, तुलसी को तोड़ना इत्यादि. साथ ही जातक अगर हर रोज स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना करें और तुलसी को जल अर्पण करें तो जीवन में आने वाले सभी प्रकार के दुखों का नाश होता है. जीवन में सुख समृद्धि आती है. वहीं, अगर आप कार्तिक के महीने में तुलसी से कुछ उपाय कर लेते हैं माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आप पर धनवर्षा का योग बनेगा.
कार्तिक मास में तुलसी से जुड़े करें यह 5 उपाय
1. कार्तिक के महीने में तुलसी पेड़ के नीचे शाम के वक्त घी का दीपक जलाएं और बिना किसी के देखे उसमें एक लौंग डाल दें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यापार फलता फूलता है.
2. धनतेरस से लेकर दिवाली तक तुलसी पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक अवश्य जलाएं. इससे घर में नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.
3. पूरे कार्तिक महीने में तुलसी के पेड़ पर जल अर्पण जरूर करें, लेकिन एकादशी के दिन उस जल में सादा तिल डालकर अर्पण करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपकी हर मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होगी.
4. कार्तिक महीने में एकादशी के दिन तुलसी के पेड़ में लाल चुनरी ओढ़ाकर श्रृंगार का सामान अर्पण करें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी.
5. कार्तिक के महीने में तुलसी के पेड़ में जल अर्पण कर विष्णु भगवान के बीज मंत्रों का जाप करने से करियर कारोबार में तरक्की प्राप्त होगी.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Diwali, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 19:47 IST