कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने का यह शुभ मुहूर्त? मिथिला के पंडित से जानें महत्व

अभिनव कुमार/दरभंगा. पूर्णिमा कई प्रकार के होते हैं लेकिन उसमें भी कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है. इस पूर्णिमा को लोग व्रत भी करते हैं और इस दिन स्नान का विशेष महत्व माना गया है. कई सारे लोग तो कार्तिक महीने में पूरे माह सूर्योदय कल में ही जो अरुणोदय कल होता है, उस वक्त ही स्नान आदि करते हैं. लेकिन पूर्णिमा के दिन जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन खासकर विशेष तौर पर स्नान का महत्व है. जितने भी महत्वपूर्ण नदियां होती है गंगा, जमुना, कावेरी, सरस्वती, कमल, जीवछ तमाम नदियों में इस दिन श्रद्धालु अपने श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं. तो आइए जानते हैं किस शुभ मुहूर्त में आपको स्नान करना चाहिए.

इसमें स्नान का विशेष महत्व होता है
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के PG ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में स्नान का शुभ मुहूर्त क्या है? इस पर विशेष जानकारी देते उन्होंने बताया कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 27 नवंबर को होगा. इसमें स्नान का विशेष महत्व होता है. इसी दिन कार्तिक अवतार का दिन है, इसीलिए इस दिन कार्तिक पूजन का विशेष महत्व है. खनमासिक रवि व्रत आरंभ भी उसी दिन से होगा.

पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा!

यह है स्नान का शुभ मुहूर्त
कार्तिक स्नान का शुभ मुहूर्त जो है वह 27 नवंबर को होगा. जिसमें गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है. सभी देवी देवता का उद्यापन का मुहूर्त भी इसी दिन होता है. संतान की कामना रखने वाली महिलाओं के लिए स्नान दान का विशेष महत्व माना गया है. इस कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान का जो शुभ मुहूर्त है. वह प्रातः कालीन सूर्योदय काल के 3 घंटे बाद 10:00 बजे के बाद 27 नवंबर को उत्तम मुहूर्त है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Dharma Aastha, Kartik purnima, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *