कुंदन कुमार/गया. कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस खास दिन पर लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर 2023 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. इस व्रत को करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान विष्णु के साथ मांलक्ष्मीकी कृपा मिलती है. इस दिन गंगा स्नान का भी बेहद महत्व है. इस दिन लोग विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियां करते हैं. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को दान देते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से अक्षय पुण्य की होती है प्राप्ति
गया वैदिक मंत्रालय के पंडित राजा आचार्य बताते हैं कि हिंदू धर्म में कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करना अक्षय पुण्य प्राप्त होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं इस दिन वस्त्र, अन्न, धन और दान करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन चंद्रमा और माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन में वृद्धि होती है.
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. श्रद्धा अनुसार, गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाएं. हवन, यज्ञ, दान, दान, व्रत और सत्यनारायण व्रत जैसे धार्मिक कार्य करें. भगवान विष्णु के मंदिर जाकर विधि अनुसार, उनकी पूजा-अर्चना करें. इस शुभ दिन पर मंदिरों में दीया जलाएं और रोशनी करें.
इस मंत्र का करें जाप
वर्ष भर का जो भी व्रत आचरण करते या नहीं करते वह कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जरुर करें. इससे उनका जीवन तर जाएगा. 27 नवंबर को पूर्णिमा दोपहर तक ही है लेकिन इसका आचरण पूरे दिन किया जा सकता है. श्रीहरि को समर्पित कार्तिक मास का हर एक दिन विशेष है.
पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा!
इस दिन भगवान विष्णु को षोडशोपचार पूजन कर तुलसी अर्पित करें. विष्णु शास्त्रानाम का पाठ करें, ओम नमः भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें, ओम नमो नारायण नामक अष्टाचर मंत्र का जप करें. इस दिन देवस्थान का दर्शन करने का विशेष महत्व है.
.
Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Kartik purnima, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 11:41 IST