कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने में नहीं होगी परेशानी! चलेगी स्पेशल ट्रेन

विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया. कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों को गंगा स्नान करने में दिक्कत नहीं होगी. भारतीय रेलवे कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसको लेकर जानकारी पूर्णिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि जोगबनी, अररिया, पूर्णिया से कटिहार फिर मनिहारी के लिए यह ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 24- 30 नवंबर तक चलेगी. तो इस कार्तिक पूर्णिमा आपको गंगा स्नान करने के लिए ट्रेन में धक्का खाने की जरूरत नहीं है. अगर कहीं और सीट नहीं मिली है तो आप इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं.

इस रूट के यात्री को होगा फायदा
जानकारी देते हुए पूर्णिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भारतीय रेलवे के द्वारा आमलोगों के लिए कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिससे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जानें में कोई परेशानी नहीं होगी. यात्रा आसान हो भीड़ की समस्या नही हो और लोगों को कटिहार, पूर्णिया, मनिहारी, जोगबनी जाना आसान होगा.

रेलवे द्वारा स्पेशल कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगी. यह ट्रेन कटिहार से पूर्णिया होते हुए जोगबनी मनिहारी को जाएगी. आने जानें के लिए ये निर्धारित रूट और समय देख कर करें यात्रा होगा आसान.

पूर्णिया-कटिहार-मनिहारी-जोगबनी जानें का समय और रूट
कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन से जोगबनी के लिए गाड़ी नंबर 07563 प्रस्थान कर कटिहार से 7:00 बजे शाम को खुलेगी और पूर्णिया जंक्शन 8:00 बजे रात को पहुंचेगी. पूर्णिया से खुलकर जोगबनी 10 बजे रात्रि को पहुुंचेगी. पुनः फिर वही गाड़ी वापसी के लिए रात के 10:30 बजे रात में जोगबनी रेलवे स्टेशन से खुलकर धीरे-धीरे सभी स्टेशन गुजरते हुए उसी रात को पूर्णिया रेलवे स्टेशन परमध्य रात्रि के 12:08 के पूर्णिया पहुंचेगी. फिर यही गाड़ी पूर्णिया रेलवे स्टेशन से मनिहारी कटिहार के लिए पूर्णिया से 12:10 बजे पर खुलेगी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर रात्रि के 01:30 बजे पहुंचेगी.

पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा!

फिर यही गाड़ी उसी रात को 2:00 बजे रात्रि कटिहार से खुलेगी. यही गाड़ी कटिहार मनिहारी 02 बजकर 45 मिनट में मनिहारी कटिहार पहुुंचेगी. पुनः यही गाड़ी कटिहार मनिहारी से सुबह 4:00 बजे खुलकर कटिहार के लिए रवाना होगी और सुबह के 4:45 मिनट में कटिहार पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Katihar news, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *