कार्तिक पूर्णिमा के दिन अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे श्रद्धालु

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याःपूरे देश में आज कार्तिक पूर्णिमा की धूम है. भगवान सूर्य की उपासना के कार्तिक मास का अंतिम स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा आज है. भगवान राम की नगरी अयोध्या के सरयू तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आस्था की डुबकी लगाई. दूर दराज से प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु मां सरयू में स्नान कर मठ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं.

इतना ही नहीं कार्तिक पूर्णिमा की धार्मिक मान्यता भी है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान ध्यान करने के बाद सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है. सभी पापों से मुक्ति मिलती है. अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. आस्था की एक डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है.

कार्तिक का पवित्र महीना
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि कार्तिक का पवित्र महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और आज कार्तिक पूर्णिमा है. आज के दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. सुबह से ही अयोध्या के सरयू में पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालु लाखों की संख्या में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान दान तथा दीपदान करने से तमाम तरह के फल की प्राप्ति होती है.

प्रशासनिक व्यवस्थाएं चुस्त
दूसरी तरफ गोरखपुर से पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं बहुत चुस्त दुरुस्त है. हम लोग आसानी से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान किए हैं. बहुत अच्छी व्यवस्था है. अब हम लोग मठ मंदिर में दर्शन पूजन करके अपने-अपने गंतव्य को रवाना होंगे. इतना ही नहीं अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी भुर भूत प्रशंसा भी किया.

.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 14:25 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *