काफी हाइटेक है नीतीश कुमार की नई कार, कई फीचरों से है लैस, जानें मॉडल और कीमत

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार अब बदल चुकी है. नीतीश कुमार पहले छोटी इलेक्ट्रिक कार से चलते थे. लेकिन, अब वह बड़ी और लग्जरी कार की सवारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई गाड़ी की बात करें तो उनके काफिले में दो नई गाड़ियों को जगह दी गयी है. दोनों की कीमत 50-50 लाख से अधिक बताई जा रही है. गाड़ी पूरी तरह नई तकनीक पर आधारित है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ियों के बहुत शौकीन नही रहे हैं. सीएम बनने के बाद वे एंबेसडर कार चलते थे उसके बाद वे टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी पर नजर आए. लेकिन जब बिहार में टाटा कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया तो कुछ समय तक नीतीश कुमार उसी गाड़ी से चलते नजर आए. बाद में हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आने के बाद मुख्यमंत्री उस गाड़ी की सवारी शुरू कर दी.

अब इस कार में सवारी कर रहे नीतीश

वहीं अब फिर हुंडई कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया. इस गाड़ी के बिहार में आते ही मुख्यमंत्री उसकी सवारी कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई इलेक्ट्रिक और लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 से विधानसभा पहुंचे. उनके साथ में सीएम उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी के ड्राइवर गणेश ने कहा कि गाड़ी काफी अच्छी है और एटोमेटिक है. मुख्यमंत्री अब इसी गाड़ी की सवारी करेंगे. सीएम को यह गाड़ी काफी पसंद भी है.

जानें Hyundai Ioniq 5 की कीमत और खासियत

ड्राइवर गणेश ने बताया कि Hyundai Ioniq 5 काफी हाईटेक और आराम दायक भी है. साथ ही Hyundai Ioniq 5 ईको फ्रेंडली भी है. बता दें, Hyundai Ioniq 5 कार की कीमत 55 लाख के करीब है. यह पूरी तरह इको फ्रेंडली कार है. गाड़ी मे मिनी बस के पहिए लगे हैं. एक चार्ज पर यह कार 635 km चलती है.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *