‘कानून सबके लिए बराबर, आप इससे ऊपर नहीं’, हेमंत सोरेन को ED का 8वां समन, 5 दिन की मोहलत

रांची. झारखंड के CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें समय के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. ED के द्वारा जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में बयान दर्ज करने को लेकर आठवां समन जारी हो गया है. 14 अगस्त 2023 से लेकर 14 जनवरी 2024 तक की बात कर लें तो ED की तरफ से समन भेजने का सिलसिला थमा नहीं है. इस बार ED के द्वारा CM हेमंत सोरेन को भेजे गए पत्र जिसे समन कहा गया है उसमें चेतावनी भरे शब्द भी शामिल हैं.

मसलन कानून सबके लिए बराबर होता है. आप कानून से ऊपर नहीं.  इस तरह की बात पत्र में कही गई है. पत्र में शब्दों की तल्खियां यही तक सीमित नहीं है बल्कि ED ने CM को 16 से 20 जनवरी तक की मोहलत दी है, साथ ही कहा है कि दो दिनों के अंदर CM हेमंत सोरेन समय और जगह निर्धारित करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो ED के अधिकारी उन तक आने के लिए बाध्य होंगे, ऐसी स्थिति में अगर विधि व्यवस्था का कोई मामला उत्पन्न होता है तो इसके लिए CM हेमंत सोरेन को ही जिम्मेदार ठराया गया है.

ED ने ये भी कहा है कि इसके लिए CM हेमंत सोरेन खुद राज्य के मुख्य सचिव और DGP को राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने निर्देश जारी करें. ED ने समन को लेकर पिछले कुछ मामले और कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया है. इधर इस मामले में जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा है कि ED को विधि सम्मत जवाब दिया जायेगा. ED के द्वारा पत्र में चेतवानी भरे शब्द पर भी आपत्ति जताई गई है. अब देखना होगा कि CM हेमंत सोरेन इस बार भी ED के समन पर बयान दर्ज कराने को तैयार होते है या पत्र का जवाब फिर पत्र से ही दिया जायेगा .

Tags: Directorate of Enforcement, Enforcement directorate, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *