कानपुर हैलट में फिर शुरू हुई डायलिसिस सुविधा, अब मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर समेत आसपास के जनपदों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, कानपुर के हैलट अस्पताल में आईसीयू में डायलिसिस 5 साल से बंद थी. 2019 में संसाधनों की कमी के चलते आईसीयू में डायलिसिस की सुविधा बंद कर दी गई थी जिसके बाद यहां पर भर्ती मरीजों को डायलिसिस के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था.

जिसको देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला ने शासन को पत्र लिखा था कि यहां पर एक बार फिर से डायलिसिस शुरू हो सके क्योंकि 5 साल मशीन रखे रखे खराब हो गई थी. जिसके बाद शासन की ओर से मेडिकल कॉलेज को फंड मिल गया है. जिससे अब आईसीयू में एक बार फिर से डायलिसिस की सुविधा मरीजों को बेड पर मिल सकेगी. इससे कानपुर समेत आसपास के लगभग 20 जनपदों के मरीजों को सीधा फायदा होगा.

डायलिसिस यूनिट फिर से चलेगी

कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने बताया कि वर्ष 2019 में संसाधन के अभाव में डायलिसिस को बंद कर दिया गया था. ऐसे में आईसीयू में आने वाले मरीज जो किडनी समस्या से जूझते थे. उनके सामने बड़ी समस्या रहती थी. जिसको देखते हुए शासन को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद शासन से एक बार फिर से आईसीयू में डायलिसिस को शुरुआत के लिए फंड दिए गए हैं. जिसके बाद अब यहां पर एक बार फिर से डायलिसिस यूनिट फिर से चलेगी. उन्होंने बताया कि शासन से ढाई करोड रुपए मिले हैं. जिसकी मदद से मेडिसिन आईसीयू में डायलिसिस मशीन का संचालन शुरू किया गया है.

Tags: Kanpur news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *