अखण्ड प्रताप सिंह/कानपुर:दीपावली पर शहर में कई जगह पटाखा बाजार लगता है.पटाखा बाजार में दुकान लगाने के लिए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी किए जाते है. इस बार भी कानपुर महानगर में जो लोग पटाखे की दुकान लगाना चाहते हैं. उनके लिए जिला प्रशासन ने लाइसेंस के आवेदन मांगे हैं.अगर आप भी दीपावली के अवसर पर पटाखे की दुकान लगाना चाहते हैं तो अब आप इसके लिए जिला प्रशासन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन संयुक्त पुलिस आयुक्त लाइसेंसिंग के यहां करना है. इसके लिए कमिश्नरेट के सभी जॉन और अधिकारियों के साथ पटाखा व्यापारियों की बैठक हुई है. जिसमें कई चीजे तय की गई है.आवेदन शुरू हो गए हैं जो लोग भी पटाखे की दुकान लगाना चाहते हैं. वह नोडल अधिकारी के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद लाइसेंस जारी किए जाएंगे.
जाना पड़ेगा नोडल अधिकारी के पास
संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि पटाखा बाजार को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की गई है. जो लोग पटाखा बाजार में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं. उनके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. इसके साथ ही पटाखा बाजार ऐसी जगह लगाया जाएगा. जहां आबादी से दूर हो और खुला स्थान हो. इसके साथ ही दुकानों पर अग्निशमन यंत्र ,रेत और पानी की बाल्टी रखना आवश्यक है. इतना ही नहीं लोगों को लाइसेंस बनवाने में कोई समस्या ना हो. इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप पर लाइसेंस से संबंधित सभी समस्या और जानकारी लोगों को मिल सकेगी.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 11:36 IST