कानपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मरीजों की आंखों का परीक्षण करती डॉ. पारुल सिंह।
कानपुर मेडिकल कॉलेज में अब एम्बिलयोपिया जैसी बीमारी के कारण व उसके आधुनिक उपचार पर शोध किया जा रहा है। इसके लिए नेत्र रोग विभाग की डॉ. पारुल सिंह ने बच्चों का स्क्रीनिंग भी करनी शुरू कर दी है। यह बीमारी जन्मजात बच्चों की आंखों में होती है। इस बीमारी को ‘लेजी आई’ के नाम से भी जानते है।
पहले जानते है कि क्या है ‘एम्बिलयोपिया’