अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर महानगर में डेंगू का डंक लगातार जहरीला होता जा रहा है. रोजाना डेंगू के कई मामले सामने आ रहे हैं. पहले मामले एक दो रोजाना सामने आ रहे थे. वही अब रोजाना 15 से 20 नए मामले सामने आ रहे हैं. अभी कानपुर में लगभग 125 डेंगू के मामले सामने आए हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी बड़ी संख्या में है.
शहर में डेंगू का डंक एक बार फिर से फैलने लगा है. इतना ही नहीं पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. अब लगभग 50% मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जा रहे हैं. रोजाना लिए जा रहे सैंपल में लगभग 50% लोगों में डेंगू पॉजिटिव आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं तो वही सरकारी अस्पताल में भी डेंगू के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. जहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बच्चे और बुजुर्गों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्गों में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है. हालांकि अभी तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है सभी की स्थिति सामान्य है.
कानपुर में तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि 3 दिन से ज्यादा बुखार आने पर लोग डेंगू की जांच कारण और किसी भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें. वहीं मच्छरों से बचाव के भी पूरे इंतजाम करें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन इलाकों को भी चिन्हित किया जा रहा है .जहां से बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. वहां पर मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग भी कराई जा रही है.
.
Tags: Dengue alert, Dengue fever, Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:12 IST