कानपुर कुशाग्र अपहरण-मर्डर केस: 30 लाख नहीं 3 करोड़ दे देते, मेरे बेटे को मारा क्यों…? ये बोलकर बार-बार बेहोश हो जा रही मां, BJP नेताओं पर फूटा गुस्सा

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • If You Would Have Given 3 Crores Instead Of 30 Lakhs, Why Did You Kill My Son…? Mother Is Fainting Again And Again After Saying This, Anger Erupts On BJP Leaders

कानपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक छात्र कुशाग्र की मां सोनिया। - Dainik Bhaskar

मृतक छात्र कुशाग्र की मां सोनिया।

कानपुर के कुशाग्र अपहरण-मर्डर के बाद कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का परिवार बिखर सा गया है। कुशाग्र की मां गुमसुम, बदहवास और बेसुध सी है। बार-बार यही कहकर बेहोश हो जा रही कि मेरे बेटे को मारा क्यों…? 30 लाख नहीं 3 करोड़ देते, चाहे घर-बार, जेवरात सब बेचना पड़ जाता। मेरे बच्चे को मारा क्यों…? मेरे कुश को लौटा दो…। यही कहकर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। मां के साथ ही कुशाग्र के पिता और छोटा भाई भी गुमसुम और बदहवास से हैं। किसी से बात नहीं कर रहे और बिल्कुल टूट गए हैं। भाजपा नेता सांत्वना देने घर पहुंचे तो परिवार का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने केस की जांच तेज कर दी है। पुलिस कब चार्जशीट दाखिल करेगी, रिमांड को लेकर क्या कर रही है, बीजेपी नेताओं से परिवारीजनों ने क्या कहा…? जानने को पढ़ें दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…।

मृतक कुशाग्र की मां सोनिया को संभालते परिवार के लोग।

मृतक कुशाग्र की मां सोनिया को संभालते परिवार के लोग।

कुशाग्र का नाम लेकर बार-बार चीखने और रोने लगता है छोटा भाई

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *