कांच का कंगन: यूपी में यहां लेजर प्रिंट से तैयार होते हैं शानदार डिजाइन, कीमत भी कम

धीर राजपूत/फिरोजाबाद:यूपी का फिरोजाबाद जिला कांच की चूड़ियां के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक कांच की चूड़ियां और कड़े तैयार होते हैं. इस बार मार्केट में एक नए तरह का कांच अपनी चमक बिखेर रहा है. मार्केट में बोरोसिल कांच से फैंसी और डिजाइन वाले कड़े तैयार हो रहे हैं. जो महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. वही इनकी कीमत भी अन्य कांच के आइटमों से कम है.

बोरोशिल कांच से कंगन तैयार करने वाले ने व्यापारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके यहां फैक्ट्री में अलग-अलग तरह से इस बोरोसिल कड़े को तैयार किया जाता है. इसे बनाने के लिए कई कारीगर कड़ी मेहनत करते हैं और फिर इसे तैयार करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सबसे पहले चाइनीज कांच के पाइप को कटिंग मशीन पैर रखकर एक साइज में काटा जाता है. फिर उसके बाद उसे गैस के प्रेशर से अलग किया जाता है.

कीमत भी है बेहद कम
उसके बाद बोरोशिल कड़े को मोल्डिंग मशीन पर ले जाया जाएगा. जहां उसे फिनशिंग किया जाता है. फिर कड़े पर अलग-अलग तरह की पॉलिश होती है और उसके बाद लेजर प्रिंट की जाती है. इसके बाद यह कड़ा तैयार होकर मार्केट में पहुंच जाता है. जो मार्केट में अलग-अलग कीमत में बिकता है. वहीं इन कंगनों की कीमत भी बेहद कम है ये मार्केट में 5 रुपए पीस से लेकर 15 रूपए पीस में आसानी से मिल जाते हैं.

बोरोशिल कंगन का क्रेज
बोरोशिल कांच पर डिजाइन तैयार कर वाले अवनीश कुमार से बताया कि उनके यहां कई तरह की डिजाइन तैयार की जाती है. बोरोशिल कंगनों का क्रेज महिलाओं में खूब है. जिसका कारण इनपर बनाई जाने वाली बेहतरीन अलग अलग सैकड़ों डिजाइन हैं. बोरोशिल का कांच हल्का और अच्छा होता है. इनकी डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आती है.

.

FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 22:08 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *