रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में वरिष्ठ नेताओं काे लोसकभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया. भूपेश बघेल को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद, कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव बैठक में दिया गया. कोरबा से ज्योत्सना महंत और बस्तर से दीपक बैज का नाम भी शामिल है.
स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि प्रमुख नेताओं से खुले माहौल में चर्चा की गई है. यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है. मत प्रतिशत हमारा बराबर रहा है. नए और अनुभवी चहरों पर पार्टी दांव खेलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने पर कहा कि यह फैसला सीईसी लेगा. सबसे बेहतर और सबसे टिकाऊ प्रत्याशी निकल कर आए हैं. चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं और चुनाव में हार जीत चलती रहती है.
रायपुर में कांग्रेस की अहम बैठक
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल ने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. सभी ने अपनी-अपनी बात सामने रखी है. सभी के मन की बात जानना जरूरी था. लगा नहीं था कि चुनाव में हार होगी, इसलिए सुनना जरूरी था. तो वहीं पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि मुख्य बात यह है कि सक्षम प्रत्याशी को टिकट मिलनी चाहिए. अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र की चर्चा हुई. प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में कल और गहन मंथन किया जाएगा. लोकसभा के लोगों से नाम पूछे गए हैं, उस पर भी चर्चा की गई. जिसके काम को दिल से और मन से कार्यकर्ता माने उसे टिकट देना चाहिए. युवाओं को भी टिकट मिलने की संभावनाएं हैं.
पीसीसी चीफ दीपक ने कहा कि 11 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई. बेहतर प्रत्याशी कौन हो सकता है, इस पर चर्चा हो रही है. सभी नेताओं से चर्चा हुई है. इंडिया गठबंधन में आ रही दरार पर उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल का विषय है. इंडी गठबंधन में तमाम नेता मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ के संबंध में बेहतर तरह से लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं. प्रत्याशी चयन पर राय लेकर काम करने की बात पर दीपक बैज ने कहा कि सभी नेता, विधायकों, पूर्व मंत्रियों की राय आ रही है. दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव जीत कर आएंगे. नए चहरों को चुनाव लड़वाने की बात पर कहा कि अगर नए चहरे हो और अच्छा प्रत्याशी हो तो उन्हें मौका मिलेगा.
.
Tags: Bhupesh Baghel, CG News, Chhattisgarh Congress, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 19:17 IST