कांग्रेस लड्डू और पोस्टर बनाने में बिजी थी, हम शांति से काम कर रहे थे: सिंधिया

भोपाल. मध्यप्रदेश चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कल एमपी में कांग्रेस लड्डू बना रही थी और बधाई के पोस्टर लगाने में व्यस्त थी. जबकि हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे. मध्यप्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ एक गेम-चेंजर है और इसका पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है. एमपी में बीजेपी को मिली सफलता पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की एक-एक जनता को नमन और प्रणाम करता हूं. मैं एमपी की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने फिर से भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से बन रही है. प्रधानमंत्री का नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मध्यप्रदेश में अपनी भूमिका पर बोलते हुए कहा कि राज्य में मेरी भूमिका एक जन सेवक की है. हालांकि मेरी भी आशा-अभिलाषा है और वह है विकास की. इसके लिए मैं हमेशा पूर्णरूप से प्रयासरत भी रहा हूं. सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनता के कल्याण के लिए शिवराज सिंह चौहान की जो नीतियां रही हैं उसकी का फल चुनाव में मिला है.

वहीं एमपी में बीजेपी को मिलती बढ़त के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंच गए. अब इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल रुझानों के अनुसार एक बार फिर से एमपी में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवराज सिंह से मिलने पहुंचना काफी अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात के दौरान एमपी में एमपी आगामी सरकार बनाने जुड़ी कई बातों पर चर्चा की बात सामने आ रही है.

बता दें, अब तक के चुनाव परिणाम के अनुसार एमपी में बीजेपी फिलहाल 161 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को 66 सीटों पर बढ़त का आंकड़ा सामने आ रहा है. वहीं राजस्थान में 109 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 73 सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है. छतीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 34 सीटों पर आगे निकल रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीआरएस 40 सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है.

Tags: Bhopal news, CM Shivraj Singh Chouhan, Congress, Jyotiraditya Scindia, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *