कांग्रेस-भाजपा के साथ ताल ठोकेंगी अन्य पार्टियां, क्या है गुढ़ का सियासी माहौल

रीवा. गुढ़ विधानसभा सीट के सियासी इतिहास पर नज़र डालें तो 1985 से 2018 तक यहां आठ बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें गुढ़ के मतदाताओं ने तीन बार कांग्रेस को जीत का सेहरा पहनाया और दो बार भाजपा ने इस सीट पर विजय हासिल की. इस सीट पर एक बार IND, BSP SP ने भी जीत का परचम लहराया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में गुढ़ में भाजपा ने नागेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया था. उनके सामने समाजवादी पार्टी ने कपिध्वज सिंह को चुनाव में उतारा था.

कांग्रेस से सुंदरलाल तिवारी प्रत्याशी थे. इनके अलावा 14 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में थे. इस चुनाव में भाजपा के नागेंद्र सिंह को कुल 42,569 मत मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के कपिध्वज सिंह को 34,741 वोट मिले थे. इस तरह समाजवादी पार्टी 7,828 वोटों के अंतर से हार गई थी. वहीं कांग्रेस तीसरे और बीएसपी चौथे पायदान पर थी.

2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुंदर लाल तिवारी विधायक बने थे. उन्हें 33,741 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के नागेंद्र सिंह को 32,359 मत हासिल हुए थे. 2003 में जीत हासिल करने वाले भाजपा के नागेंद्र सिंह कांग्रेस के सुंदर लाल तिवारी से 1,382 मतों से हार गए थे.

Tags: Assembly election, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *