रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के माहौल में रायपुर जिले के तहत आने वाली आभानपुर सीट पर सियासी मुकाबले का ताना-बाना बुना जा रहा है. इस विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. साल 2018 के चुनाव में भाजपा यहां दूसरे नंबर पर रही थी.
आभानपुर विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से मैदान में उतरे धनेंद्र साहू ने शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के चंद्रशेखर साहू को चुनाव में करारी शिकस्त दी थी.
साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आभानपुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 76 हजार से अधिक मत मिले थे. वहीं भाजपा के हिस्से में 53 हजार से कुछ अधिक वोट ही आ पाए थे. इस साल होने जा रहे चुनाव में आभानपुर के मतदाता किस पार्टी से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे, यह 3 दिसंबर को सामने आएगा.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 02:02 IST