नई दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) का पुनर्गठन किया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कुल 16 नेताओं को शामिल किया गया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने सीईसी का गठन किया.
नई सीईसी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, गिरिजा व्यास, मुकुल वासनिक, वीरप्पा मोइली, मोहसिना किदवई और जनार्दन द्विवेदी शामिल नहीं हैं, जो पिछली सीईसी में शामिल थे. मनमोहन सिंह, एंटनी, वासनिक और मोइली को हाल ही में कार्य समिति में जगह दी गई थी.
कांग्रेस की नई सीईसी में खड़गे, सोनिया और राहुल के अलावा वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, मधुसूदन मिस्त्री, उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, सलमान खुर्शीद, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याजनिक, पीएल पूनिया और ओमकार मरकाम को शामिल किया गया है.
कांग्रेस की सीईसी चुनावों में उम्मीदवारों के नाम अंतिम मुहर लगाती है. यह घटनाक्रम पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से लगभग सात महीने पहले आया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में पार्टी प्रमुख नियुक्त होने के लगभग 10 महीने बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का पुनर्गठन किया था. पुनर्गठित सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. इनमें 15 महिलाएं और सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं, जो नियमित सदस्यों में से हैं.
.
Tags: Congress, Mallikarjun kharge, Rahul gandhi, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 23:00 IST