कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लगाया BJP पर विधायक तोड़ने का आरोप

Bhupesh Baghel

प्रतिरूप फोटो

ANI

रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बेघल ने यह भी दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से भाजपा डरी हुई है।बघेल ने कहा, इससे पता चलता है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है।

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायकों को मंत्री पद और लोकसभा चुनाव में टिकट देने का लालच देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बेघल ने यह भी दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से भाजपा डरी हुई है। 

भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं से संपर्क करने और उन्हें प्रलोभन देने की अफवाहों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बघेल ने कहा, मुझेविधानसभा में एक विधायक ने बताया कि उन्होंने (भाजपा ने) उनसे लोकसभा चुनाव में टिकट देने और केंद्र में सरकार बनने पर मंत्री पद का वादा करते हुए संपर्क किया था। 

बघेल ने कहा, इससे पता चलता है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के घटनाक्रम स्पष्ट रूप से संकेत दे रहे हैं कि भाजपा 2024 के चुनाव में हारने वाली है और इसलिए वह तोड़फोड़ की साजिश रच रहे हैं क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *