रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश में नवंबर की 7 और 17 तारीख को मतदान के लिए तैयारी हो रही है. राजनीतिक दलों के बीच जोड़-तोड़ और सियासी समीकरण की बिसात बिछाने की कवायद जारी है. ऐसे में आइए देखते हैं लुंड्रा सुरक्षित विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव का कैसा रहा परिणाम.
2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इस जीत में लुंड्रा सुरक्षित विधानसभा के मतदाताओं का भी योगदान रहा था. इस क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में अपना भरोसा जताया था. मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे डॉ. प्रीतम राम को 22 हजार से अधिक मतों से जिताकर विधानसभा भेजा था.
चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार का नाम विजयनाथ सिंह है, जो भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए थे. 2018 के चुनाव में विजयनाथ सिंह को 55 हजार से अधिक वोट मिले, लेकिन यह कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. प्रीतम राम को मिले 77 हजार से अधिक मतों से कम रहा. नतीजतन बीजेपी इस सीट से चुनाव नहीं जीत सकी.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 01:18 IST