कांग्रेस के युवा नेता सुनील चौधरी की मिलन यात्रा भोपालगढ़ पहुंची,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Jodhpur News: जोधपुर जेएनवीयू यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता सुनील चौधरी की मिलन यात्रा शुक्रवार को भोपालगढ़ में पहुंची. भोपालगढ़ में यात्रा की शुरुआत बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा व दिवंगत कांग्रेस नेता परसराम मदेरणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ. इसके साथ लोकदेवता बाबा रामदेवजी व वीर तेजाजी मंदिर में पूजा अर्चना की गई और दरगाह में चादर चढ़ाई गई.

चौधरी ने स्थानीय व्यापारियों से मिलकर सहयोग और समर्थन की अपेक्षा की. वहीं चौधरी का युवा जाट मंच के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 51 किलो की माला सुखदेव चौधरी के नेतृत्व में पहनाकर स्वागत किया गया. चौधरी ने बताया कि पाली लोकसभा के भोपालगढ़ क्षेत्र में हमने एक उत्कृष्ट जनसंपर्क यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा हमारे संगठन के जनसंपर्क यात्रा के शुभारंभ को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है. यात्रा के दौरान आमजन की समस्याओं को निकट से जाना गया. 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यात्रा से जुड़कर नौजवानों, मजदूरों, किसानों के अधिकार की लड़ाई के लिए हम सभी को आगे आकर लोकसभा चुनाव में मजबूती से कांग्रेस पार्टी को विजई बनाना है. यात्रा के दौरान युवा जाट मंच जिला अध्यक्ष रामनारायण गोदारा के नेतृत्व में भी स्वागत किया गया. यात्रा इंदिरा गांधी सर्किल पहुंची.इसके बाद सर्किल पर चौधरी रामनारायण जिंदा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. यात्रा के दौरान पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश देवड़ा, हीरादेसर सरपंच खींयाराम सोऊ सहित अन्य उपस्थित रहे.

जेसीबी से बरसाए फूल,किया स्वागत

वहीं युवानेता सुखदेव गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित आमजन ने यात्रा के काफिले पर जेसीबी से पुष्प वर्षा की. चौधरी का बड़े बुजुर्गों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया.

यात्रा में ये थे मौजूद

जयप्रकाश देवड़ा पूर्व सरपंच भोपालगढ़, नेनाराम आंवला पूर्व सरपंच मंगेरा, शियाराम गोदारा, ओमप्रकाश भडियासर, रडोद सिंवराराम खोजा, रामसा डुडी कुड़ी, खियाराम शोऊ हीरादेसर सरपंच सफी मोहमद, जबरूराम खदाव, सुनील लामरोड़, छात्र नेता मुनाराम मेघवाल, जावेद कुरेशी, भोपालगढ़ सुनील सियोल कुशाल सियाग, रूदिया रामनिवास धेडू रामनिवास दुक्ततावा, रामनारायण गोदारा ओमप्रकाश गोदारा, निर्मल डावोला भागीरथ जलियावाड़ा, भागीरथ जलियावाड़ा अरविन्द गोदारा सहित अन्य मौजूद रहे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *