‘कांग्रेस की जीभ पर सवार हुईं मां सरस्वती…,’ प्रज्ञा ठाकुर ने क्यों कहा ऐसा?

भोपाल. सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि श्री राम का मंदिर बनना सौभाग्य की बात है. जिनको रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है, उन्हें सशरीर पहुंचना चाहिए. सभी को उत्सव मनाना चाहिए. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आमंत्रण मिला है लेकिन वो नहीं जा रहे. कांग्रेस हमेशा प्रभु राम के कार्य का विरोध करती रही है. मां सरस्वती ने उसकी जीभ पर विराजमान होकर मना करवाया है. अब पूरे काम निर्विघ्न पूरे होंगे. अवैध बालग्रह के मामले पर सांसद प्रज्ञा ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है. ये सब अब उजागर हो रहे हैं. विधर्मी सेवा के नाम पर विदेशी फंडिंग से षड्यंत्र करते हैं. इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा कि इनके शासन में तो कभी न्याय हुआ ही नहीं. शासन में रहते हुए जनता ने विकास और काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देखा है. कांग्रेस ने पहले भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. उसका भी हश्र सभी ने देख लिया. अब इस यात्रा का हश्र क्या होगा, ये भी जनता बताएगी. युवा दिवस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके सशक्त विचार और दृष्टिकोण ने नए भारत को सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की है.

देश के विकास में योगदान दें युवा- सांसद
सांसद प्रज्ञा ने कहा कि  स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. इस युवा दिवस हमारा सभी युवाओं से अनुरोध है कि वह स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अमल करें और नई उमंग के साथ देश के विकास में अपना योगदान दें.

कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी सांसद के बयान पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि जो लोग गोडसे का महिमा मंडन करते हैं, गांधी को गाली देते हैं और उनके क्या विचार और सोच हैं, सभी को पता है. लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में लोगों को राम मंदिर ले जाने के बीजेपी की तैयारी पर कहा कि लोकसभा चुनाव हैं इसलिए ये सभी का ध्यान भटकाने के लिए अयोध्या ले जा रहे हैं. क्योंकि, जनता के मूल मुद्दों पर इनका ध्यान नहीं है. ये राम राज्य नहीं. रावण भी भक्त बड़ा था, लेकिन, नफरत और घृणा से भरा हुआ था. वैसे ही बीजेपी भी नफरत और घृणा से भरी हुई है.

Tags: Bhopal news, Mp news, MP Pragya Thakur

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *