कांग्रेस का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप, पीपुल की माफिया की है शिवराज सरकार

हाइलाइट्स

कांग्रेस सरकार के महज 15 महीने के कार्यकाल में रेत खनन से आने वाला राजस्व 5 गुना बढ़ गया था
बबेले ने कहा कि गंजबासौदा में 12 वैध और 1500 अवैध खनन से पहाड़ खोखले चुके हैं.

भोपाल. मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश भर में चल रहे अवैध खनन को रोकने में नाकाम साबित हुई है. मप्र सरकार ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया है. ये बात कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

पीयूष बबेले ने कहा कि लोकतंत्र में वैसे तो ऑफ द पीपुल, बाय द पीपुल, फॉर द पीपुल की सरकार होती है, लेकिन मध्य प्रदेश में तो ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया की सरकार है. मप्र में अवैध खनन सरकार के संरक्षण में चल रहा है. बबेले ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र विदिशा में चल रहे पहाड़ों के अवैध खनन के पीछे किन-किन नेताओं का हाथ है.

कमलनाथ सरकार में रेत राजस्व 5 गुना बढ़ गया था
पीयूष ने कहा कि कमलनाथ सरकार में माफियाओं पर जमकर कार्रवाई की थी. यही कारण है कि हमारा केवल रेत खनन से आने वाला राजस्व 5 गुना बढ़ गया था, जो की 250 करोड़ से करीब 1250 करोड़ हो गया था, लेकिन भाजपा के लोगों ने खनन माफिया से गठबंधन करके यह सरकार गिरा दी, ताकि वह राजस्व भाजपा के नेता कमा सकें और जनता तक उसका लाभ ना पहुंचे. यह खनन माफियाओं की सरकार है.

अवैध रेत खनन की प्रमुख घटनाएं

1. 8 मार्च 2012 को मुरैना में अवैध खनन रोकने के दौरान एक ट्रैक्टर आईपीएस अफसर नरेन्द्र कुमार जी के ऊपर चढ़ा कर खनन माफिया ने उनकी हत्या कर दी. नरेंद्र के पिता केशव देव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर कहा था कि उनके बेटे को खनन माफिया के खिलाफ काम करने की सजा दी गई है.
2. वर्ष 2015 के जून महीने में मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के गांव शुजालपुर इलाके में मौजूद खनन इलाके में महिला माइनिंग इंस्पेक्टर रीना पाठक टीम के साथ छापा मारने गई थीं. खनन माफिया के गुंडों द्वारा हमला किया गया, जिसमे होमगार्ड के तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
3. जून 2015 में ही दूसरी घटना बालाघाट जिले में घटी, उस घटना में बौखलाए रेत खनन माफियाओं के गुंडों ने एक पत्रकार संदीप कोठारी का अपहरण करके उसे जिंदा जला दिया था, 40 साल के पत्रकार की लाश महाराष्ट्र के वर्धा इलाके में स्थित एक खेत में जली हुई लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की थी.
4. सितंबर 2018 में मुरैना जिले के देवरी गांव में खनन माफिया के गुंडों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला. डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाहा मुरैना में ट्रैक्टर के पिछले टायरों के नीचे कुचल दिए गए.

Tags: Kamalnath, Madhya Pradesh Politics, MP Congress, MP News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *