कांग्रेस का बुजुर्गों से निशुल्क इलाज का वादा, कमलनाथ ने इंदौर में किया रोड शो

रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता

इंदौर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और दांव चला है. उसने महिलाओं और युवाओं के बाद अब बुजुर्गों पर फोकस किया है. कांग्रेस बुजुर्गों के लिए हेल्थ प्लान लेकर आ रही है. उसने वादा किया कि अगर वो सत्ता में आयी तो बुजुर्गों का निशुल्क इलाज कराएगी.

एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और वादा किया है. अबकी बार उसने बुजुर्गों पर दांव लगाया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर घोषणा की कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस कांग्रेस सरकार “सीनियर सिटीजन निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” शुरू करेगी.

कांग्रेस का नया वादा
PCC चीफ कमलनाथ ने X पर कहा-परिवार में समृद्धि बड़े–बुजुर्गों की सेवा और उनके आशीर्वाद से आती है. इसलिए कांग्रेस का संकल्प है परिवार के वृद्धजन स्वस्थ और खुशहाल हों. मैं “खुशहाल वृद्धजन–खुशहाल मध्यप्रदेश” के ध्येय के लिए वचनबद्ध हूं. कांग्रेस सरकार “सीनियर सिटीजन निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” शुरू करेगी, ताकि उचित उपचार के साथ परिवार के बड़े स्वस्थ जीवन जीयें.

ये भी पढ़ें- MP Elections : इस चुनावी पोस्टर पर कांग्रेस को ऐतराज, उसने बीजेपी के लिए भगवान राम से मांगी सद्बुद्धि

शिवराज पर गंभीर आरोप
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज इंदौर में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हुए. उससे पहले इंदौर कलेक्ट्रेट के पास सभा और रैली की. उन्होंने कहा- इंदौर के लोग दूसरे को ज्ञान देते हैं. ज्ञान लेना नहीं चाहते. मैंने 40 साल चुनाव लड़ा और जीता. ये मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. उन्होंने सीएम शिवराज को ठगराज बताया. कहा-मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार पर इन्वेस्टर को विश्वास नहीं है. मैं प्रदेश को नई पहचान दिलाने के लिए सीएम बना था. मध्य प्रदेश का आज हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है या वो इसका गवाह है. शिवराज ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को झूठा और घोषणा मशीन बताया. कमलनाथ ने कहा- आप कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच का साथ जरूर देना.

बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज इंदौर में बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन किया. वो कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए. राजवाड़ा से नामांकन भरने के लिए सभी प्रत्याशियों के साथ रथ पर सवार होकर कमलनाथ राजवाड़ा से कलेक्ट्रेट पहुंचे. इंदौर में उन्होंने रोड शो किया. कमलनाथ ने राजवाड़ा में अहिल्या देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Tags: Indore news, Kamal nath, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *