कांकेर में बोले राहुल गांधी- हमने जो वादा किया, पूरा कर के दिखाया

कांकेर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उन्होंने कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, बिजली बिल हाफ और किसानों की कर्ज माफी का वादा हमने किया था. तब बीजेपी ने कहा था कि यह सभी वादे पूरे नहीं हो सकती. खुशी से मैं कहा हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनी, सारे वादे पूरे किए. हमने इसे 2 घंटे में कर के दिखा दिया. 10 हजार करोड़ रुपये माफ किया. सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं. एक तरीका कि आप प्रदेश के या देश के सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओ. दूसरा तरीका प्रदेश के सबसे गरीब की मदद करो.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसानों की, मजदूरी की, बेरोजगारों की मदद करती है. वे सभी सिर्फ बड़ी-बड़ी बाते करते हैं. जाति जनगणना से डरती है बीजेपी. हिंदुस्तान में सरकार 90 अफसर चला रहे हैं. यही सभी फैसले लेते हैं. यहां ओबीसी वर्ग को ठगा जा रहा है. बजट में सिर्फ 5 फीसदी हिस्सेदारी है. यह बात सभी युवाओं को समझना होगा. आपके साथ बीजपी अन्याय कर रही है. जाति जनगणना के बाद पता चलेगा कि ओबीसी की आबादी आखिर कितनी है. ‘

कांकेर में राहुल गांधी का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में सरकार आई तो जाति बेस्ड जनगणना होगी. बीजेपी आदिवासी के लिए वनवासी का प्रयोग करती है. वनवासी और आदिवासी काफी अलग चीज है. आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान की जमीन के पहले मालिक, जो देश में पहले रहते थे वे हैं आदिवासी. उनको जमीन का अधिकार मिलना चाहिए. उनका इतिहास, जल, जंगल, जमीन की रक्षा की जानी चाहिए. उनका हक उन्हें मिलना चाहिए. वनवासी का मतलब यह नहीं है कि आप हिदुस्तान के पहले मालिक थे. इसता मलतब है कि आप जंगल में रहते हो. वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है.

ये भी पढ़ें: उमा भारती चलीं हिमालय, गिनाए 20 साल में सरकार के कई अधूरे काम, लिखा- शिवराज जी…

राहुल गांधी ने कहा, ‘पैसा कानून और आदिवासी बिल को बीजेपी ने खोखला कर दिया. कांग्रेस सरकार आई तो तेंदूपत्ता की बोरी में पहले 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती थी. अब हम उसे 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि देंगे. वन उत्पाद के लिए 10 रुपये ज्यादा एमएसपी हम देंगे. बीजेपी कहती है छत्तीसगढ़ी और अंग्रेजी जरूरी नहीं है, ताकि आप दुनिया के साथ न चल सको. हमने पूरे छत्तीसगढ़ टॉप इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं, ताकि गरीब का बच्चा भी पढ़ सके. केजी से लेकर पीजी तक सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी.

Tags: Assembly election, Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, Kanker news, Rahul gandhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *