कांकेर, धमतरी में बारिश, छत्तीसगढ़ में अभी और खराब होगा मौसम, कंपाएगी ठंड

(खेम नारायण) रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. यहां ठंड की मार के बीच कांकेर और धमतरी में बारिश हो रही है. 24 जनवरी की सुबह से ही यहां काले बादल छाए हुए हैं. धमतरी के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी बरसात हो रही है. इस बारिश का सीधा असर धान खरीदी पर पड़ सकता है. इस बारिश से किसानों को नुकसान हो सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी ठंड और बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. प्रदेश के रायपुर, बलौदा-बाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर चौकी, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर और जांजगीर में बारिश हो सकती है.

कांकेर, धमतरी के साथ-साथ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर संभागों के कई जिलों में बारिश हुई है. रायपुर में .8 एमएम, जांजगीर में 0.5 एमएम, महासमुंद में 10.एमएम, बेमेतरा में 7.5 एमएम, राजनांदगांव में 7.5 एमएम, कांकेर में 7 एमएम, धमतरी में 3.5 में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक से एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ तक आई है. इसकी ऊंचाई 0.9 किमी तक है. दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी से भी प्रदेश में नमी आ रही है. इस वजह से बादल छाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड बरकरार रहेगी.

किसानों की परेशानी बढ़ी
बे-मौसम बारिश ने किसानों की परेशानियां फिर बढ़ा दी हैं. इस बारिश से दलहन तिलहन की फसलों को नुकसान होगा. वहीं साग सब्जियों पर कीट का प्रकोप बढ़ेगा. फसलों के उत्पादन पर असर तो होगा साथ ही मौसमी बिमारी का प्रकोप भी बढे़गा. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया किचक्रीय च्रकवाती घेरा मराठवाला से लगे हुए विदर्भ और तेलंगाना के ऊपर स्थित है. दक्षिण से नमि युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा आ रही है. उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आ रही है. जिसका संमिलन क्षेत्र छत्तीसगढ़ है, इसलिए बारिश हो रही है.

Tags: CG News, Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *