कहीं मायके जाने लगी वाइफ तो ट्रेन से कूदा हसबेंड, कहीं कुएं में गिरने से मौत

हाइलाइट्स

गया और पटना जिले से पति-पत्नी के बीच की 2 अलग-अलग दर्दनाक कहानी सामने आई है.
पति ने पत्नी से मायके ना जाने की काफी मिन्नतें की, लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो पति ट्रेन से कूद गया.

रिपोर्ट- ऐलन लिली, अमरजीत शर्मा 

गया/पटना. बिहार के गया और पटना जिले से पति-पत्नी के बीच की 2 अलग-अलग दर्दनाक कहानी सामने आई है. दरअसल गया में मायके जा रही पत्नी को मनाने के लिए पति ट्रेन पर सवार हो गया उसने अपनी पत्नी को मायके ना जाने की काफी मिन्नतें की. लेकिन, वह नहीं मानी तो पति ने चलती ट्रेन से कूद कर जान दे दी. इस घटना को देख पत्नी बिलख-बिलख कर रोने लगी और फिर ट्रेन रुकवा कर अपने पति के पास पहुंची तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत रिसोड गांव के समीप हुई. दरअसल ट्रेन से कूदने के दौरान उसके सिर में गहरी चोट लग गई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत शेखसंभा गांव निवासी 30 वर्षी इंदल मांझी के रूप में हुई है. दरअसल बताया जा रहा है कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई इसके बाद पत्नी ट्रेन पकड़ कर अपने माईके जाने लगी और ट्रेन पर चढ़ गई इस दौरान पीछे-पीछे उसका पति भी उसको मायके नहीं जाने की जिद करता रहा, पत्नी ललिता देवी को मनाता रहा लेकिन वो नहीं मानी और फिर देखते-देखते पति ट्रेन से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं बिहार की राजधानी पटना में पति के तीज का सामान न लाने से नाराज विवाहिता की कुएं में कूदने की कोशिश के दौरान पांव फिसलने से मौत हो गयी. वहीं जान बचाने के लिए कूदे पति ने भी अपनी जान गंवा दी. दरअसल पालीगंज एक तरफ महिलाए पति की लंबी आयु के लिए हरितालीका तीज व्रत कर रही थी वहीं दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के पनसुही गांव में पति की लंबी आयु के लिए सीता देवी ने भी तीज किया था और पति को सामग्री लाने को कहा था लेकिन पति नहीं लाया.

ऐसे में तीज करने के लिए पति से फल और पूजन सामग्री नहीं लाने से नाराज होकर पत्नी कुएं में छलांग लगाने पहुंच गई और कुएं के पास जैसे ही पहुंची पैर फिसल गया और कुएं में पत्नी सीता देवी गिर गई यह देख उसका पति उज्जवल उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया. लेकिन, कुएं से बाहर न तो पत्नी और न ही पति जीवित बाहर निकल पाया. दोनों को कूदता देख ग्रामीणों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन, दोनों की कुएं में मौत हो गई थी और उसके शव को ग्रामीणों ने निकाला और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

Tags: Bihar News, Gaya news, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *