गुना. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 जनवरी को गुना पहुंचे. वे यहां आभार सभा और विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने गुना के लक्ष्मीगंज में सभा को संबोधित भी किया. इस दौरान वे विकसित भारत यात्रा के फायदे और पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी गिनवा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से पूछा, कलेक्टर कहां हैं? ये सुनते ही कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस तुरंत उनके आ गए. उनके सामने आते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का. इसके बाद उन्होंने पूछा- एसपी कहां है? ये सुनकर एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी आ गए. इसके बाद सिंधिया ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब मंच पर खड़े रहो.
उन्होंने कहा कि गुना मेरे लिए कोई चुनाव क्षेत्र नहीं, बल्कि एक परिवार है. क्षेत्र से मेरा एक अटूट रिश्ता है जो सदैव मुझे यहां के लोगों के विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. आज, गुना विधानसभा में आयोजित धन्यवाद सभा का हिस्सा बना और विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपना आशीर्वाद और स्नेह देने के लिए जनता के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
MP
गुना में केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मंच से कहा- -कलेक्टर कहां हैं? कलेक्टर तुरंत उनके सामने भी आ गए. इसके बाद उन्होंने कहा- बुलाओ एसपी को. एसपी के आने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब मंच पर खड़े pic.twitter.com/hNREZWHCaT— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) January 22, 2024
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी अपनी भागीदारी दी. पिछले तीन महीनों इस यात्रा ने पूरे भारत में 10 करोड़ से भी अधिक लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. गौरतलब है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 जनवरी को शिवपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा और हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सिंधिया आज सुबह 11 बजे माधवचौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 12.10 बजे माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद शिवपुरी से कोलारस के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 1.50 बजे कोलारस में जनसभा और विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 4.25 बजे करैरा पहुंचकर बगीचा सरकार पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद करैरा से भिरतवार के लिए प्रस्थान करेंगे.
.
Tags: Guna News, Jyotiraditya Scindia, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 10:00 IST