रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. उत्तराखंड के पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में हर कोई आना चाहता है और नए साल का जश्न मनाना हो, तो इसकी बात ही कुछ और होगी. अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा आ रहे हैं और आप कसार देवी में रुकना चाहते हैं, तो इस बार क्या रहेगा खास तो हम आपको इस खबर बताते हैं. पर्यटकों को बिनसर, रानीखेत, कौसनी, मुक्तेश्वर के अलावा कसार देवी क्षेत्र भी खूब भाता है. हर साल की तरह इस बार भी 31st दिसंबर के लिए कसार देवी आने वाले पर्यटकों के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
दरअसल, अल्मोड़ा का कसार देवी क्षेत्र यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं. नएसाल के जश्न को लेकर अलग-अलग जगह तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार पर्यटकों के लिए कसार देवी में कुमाऊंनी और नॉर्थ इंडियन का फ्यूजन खाना परोसा जाएगा. इसके अलावा बोन फायर, लाइट म्यूजिक और कई जगह पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा लाइव म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाएगी. वैसे तो कसार देवी में 20 होटल, 10 रिसॉर्ट और 80 होमस्टे हैं, जहां लोग रुकना पसंद करते हैं और नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं. अभी तक दिल्ली, नोएडा, मुंबई समेत अन्य जगहों से लोग यहां 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए बुकिंग करा चुके हैं. संचालकों के पास बुकिंग को लेकर लगातार फोन आ रहे हैं. अलग-अलग होटल-रिजॉर्ट के अलग-अलग रेट हैं, जो 3,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं.
कसार देवी सबसे पुराना पर्यटन क्षेत्र
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह रयाल ने बताया कि कसार देवी सबसे पुराना पर्यटन क्षेत्र है और यहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. थर्टी फर्स्ट की रात और नए साल को लेकर तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 25 फीसदी बुकिंग आई है. उन्हें लगता है कि आने वाले हफ्ते में यह बुकिंग बढ़ सकती है, जिससे पर्यटन क्षेत्र और यहां के लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा और लोग अपना नया साल यहां पर मना सकेंगे. नए साल के जश्न के लिए होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे मालिक अलग-अलग तैयारी में जुटे हुए हैं.
.
Tags: Almora News, Happy new year, Local18, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 22:54 IST