दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: एमपी में सबसे ऊंचा हिल स्टेशन कहलाने वाला पचमढ़ी सर्दियों में कश्मीर से ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. इसे मध्य प्रदेश का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. अगर नए साल में आप भी कश्मीर की वादियों को याद करना चाहते हैं तो एक बार इस हिल स्टेशन पर जरूर समय बिताएं, क्योंकि यह जगह कश्मीर से कम नहीं. पचमढ़ी की ऊंची-ऊंची चोटियां और घने जंगल सर्दियों में चार चांद लगा देते हैं.
इस हिल स्टेशन की 3 बड़ी खासियतें
1. मध्य्प्रदेश के सतपुड़ा की वादियों में पचमढ़ी 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों में यहां के नजारे बहुत ही खूबसूरत होते हैं. इस स्थान पर सर्दियों में तापमान सबसे न्यूनतम हो जाता है. पचमढ़ी दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है पांच और मढ़ी यानी गुफाएं. पचमढ़ी को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है.
2. बता दें कि पचमढ़ी में 5 गुफाएं हैं, जहां पांडवों ने अज्ञातवास काटा था. पचमढ़ी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में है जो दुनियाभर में चर्चित है. सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच बसी पचमढ़ी सतपुड़ा की रानी कही जाती है. यहां पर हरी-भरी वादियों का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
3. नर्मदापुरम की पचमढ़ी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ है, इसके अलावा प्रियदर्शनी पॉइंट एवं चौरागढ़, जैसे टूरिस्ट स्पॉट भी हैं. यहां डी फॉल, बी फॉल समेत कई खूबसूरत झरने हैं, जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं. साथ ही यहां खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.
मांडू हिल स्टेशन भी देखें
पचमढ़ी के पास ही मांडू हिल स्टेशन बारिश के मौसम में बहुत खूबसूरत हो जाता है. मानसून में यहा हरियाली की मखमली चादर आंखों को सुकून देने वाली होती है. इस जगह पर आप अपने लाइफ पार्टनर या परिवार के साथ जा सकते हैं और छुट्टियों का भरपूर आनंद भी उठा सकते हैं. आप भोपाल से मांडू हिल स्टेशन बस या अपनी गाड़ी से आसानी से जा सकते हैं.
यहां पातालकोट हिल स्टेशन भी
पचमढ़ी के पास ही पातालकोट हिल स्टेशन भी है. यहां पर भी आप अपने दोस्तों, लाइफ पार्टनर या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां पर आप ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं. भोपाल से इस हिल स्टेशन की दूरी मात्र 256 किमी है. इस जगह पर आप गाड़ी से भी जा सकते हैं. भोपाल से पातालकोट जाने में कुल समय 5 घंटे लगते हैं.
पचमढ़ी पहुंचने के लिए लिंक पर जाए
https://goo.gl/maps/7so9qG425xz63NNW8
.
Tags: Hoshangabad News, Local18, MP tourism, New Year Celebration, Travel 18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 17:38 IST